छत्तीसगढ़

chhattisgarh

11वीं शताब्दी के शिवलिंग के दर्शन करिए

ETV Bharat / videos

Mahashivaratri 2023: महाशिवरात्रि पर दंतेवाड़ा में 11वीं शताब्दी के शिवलिंग के दर्शन करिए - 11th century Shivling in Dantewada

By

Published : Feb 17, 2023, 11:55 PM IST

दंतेवाड़ा: ईटीवी भारत की टीम ने दंतेवाड़ा में 11वीं शताब्दी की पौराणिक धरोहर महाकाल शिवलिंग को खोज निकाला है. यह दावा ईटीवी भारत ने नहीं बल्कि ईटीवी भारत के साथ जंगल में गए पुजारी वीरेंद्र नाथ जीया ने किया है. दंतेवाड़ा मुख्याल्य से तीन किलोमीटर दूर जियापारा स्थिति सरोवर के पास 11वीं शताब्दी का शिवलिंग मिला. देख रेख के आभाव में इस शिवलिंग का क्षरण हो रहा है. पुजारी वीरेंद्र नाथ जीया ने कहा है कि 11वीं शताब्दी के शिवलिंग को संरक्षित करने के लिए दंतेश्वरी टेंपल कमिटी और जिला प्रशासन को पहल करनी होगी. जिससे पौराणिक धरोहर को सुरक्षित रखा जा सके.

यह शिवलिंग धरोहर है:  दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी वीरेंद्र नाथ जीया ने बताया कि "जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर दूर जिया पारा में यह शिवलिंग है. लेकिन इस दुर्लभ शिवलिंग की सुध जिला प्रशासन और सरकार ने नहीं ली है. इसे मंदिर में स्थापित कर इसकी पूजा अर्चना करनी चाहिए. हर साल शिवरात्रि पर आस पास के लोग यहां पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. पुजारी ने बताया कि इसे हम 11वीं शताब्दी का इसलिए कह रहे हैं कि दंतेश्वरी मंदिर के पीछे भैरव बाबा मंदिर में इसी आकार के शिवजी विराजमान हैं. जिनका आकार भी इसी शिवलिंग की तरह है जिससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि यह शिवलिंग भी 11वीं शताब्दी का ही है"

यह भी पढ़ें:  Mahashivratri 2023: संस्कारधानी राजनांदगांव में धूमधाम से निकली बाबा महाकाल की बारात, पूरा शहर हुआ भक्तिमय

शिवलिंग को संरक्षित करने की मांग: पुजारी वीरेंद्र नाथ जीया का कहना है कि "इस शिवलिंग को संरक्षित करने के लिए दंतेवाड़ा के कलेक्टर को पत्र लिखा गया है. कलेक्टर विनीत नंदनवार ने हमें आश्वस्त किया है कि आने वाली शिवरात्रि तक यहां एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा. जिससे इस पौराणिक धरोहर को हम संरक्षित कर सकते हैं. तालाब के सौंदर्य पर भी ध्यान दिया जाएगा. जिससे यहां शिवलिंग के दर्शन करने दूर-दूर से भक्तगण पहुंचे और भोलेनाथ के दर्शन कर सकें. मंदिर के पुजारी विरेंद्र नाथ जी आने ईटीवी भारत की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से ही इस पुरानी धरोहर को हम सबके सामने लाकर संरक्षित कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details