छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मतदाता जागरूता कार्यक्रम

ETV Bharat / videos

Voter Awareness Program SVEEP: महासमुंद में चलाया जा रहा मतदाता जागरूता कार्यक्रम स्वीप, जानिए क्या है SVEEP - महासमुंद में मतदाता जागरूता कार्यक्रम स्वीप

By

Published : Jul 19, 2023, 7:24 PM IST

महासमुंद:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक महासमुंद में मतदाता जागरूता कार्यक्रम स्वीप चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत घर घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. महिला स्व सहायता समूह, राष्ट्रीय सेवा दल सभी एकजुट होकर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. सभी मिलकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लोगों को वोट के प्रति जागरूक कर रहे हैं. 

मतदाता जागरूता कार्यक्रम स्वीप: खासकर उन महिलाओं, बुजर्गों और युवाओं को जागरूक किया जा रहा है, जो घर से बाहर जा नहीं पाते. या फिर जो अशिक्षित हैं. ऐसे लोगों को जागरूक कर मतदान के महत्व की जानकारी दी जा रही है. सबसे पहले महासमुंद के उन मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया गया है, जहां के लोग कम मत देने जाते हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां 70 फीसदी से भी कम वोट पड़े थे. यही वजह है कि स्टूडेंट्स और "स्वीप" की टीम मिलकर लोगों को जागरूक कर रही है. 

जानिए क्या है स्वीप: दरअसल, SVEEP (स्वीप) अभियान का लक्ष्य नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करना है. इस अभियान के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है. साथ ही उनको मत संबंधी जानकारी दी जाती है. ये अभियान अधिकतर उन जगहों पर चलाया जाता है, जहां की वोटिंग फीसद कम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details