Two Bears Fell In Well: भोजन की तलाश में जंगल से निकले दो भालू कुएं में गिरे, वन विभाग ने इस तरह बचाई दोनों की जान - रेस्क्यू ऑपरेशन
महासमुंद:पिथौरा वन परिक्षेत्र के पिलवापाली गांव में मंगलवार को 2 भालू कुएं में गिर गए. गांववालों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी दोनों के लिए फरिश्ते बनकर आए. कड़ी मशक्कत कर दोनों को बाहर निकाला गया. दोनों भालू के जंगल में लौट जाने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली.
खाने पीने की तलाश में पिलवापाली गांव में घुसे थे दोनों भालू:वन परिक्षेत्र पिथौरा के गांव पिलवापाली में किसान देवीचंद बरिहा के खेत मे बने कुएं में जंगल से भटक कर आए 2 नर भालू अचानक गिर गए. कयास लगाए जा रहे हैं कि भालू खाने पीने की तलाश में गांव में घुसे और रात के अंधेरे में कुएं में जा गिरे. सुबह लोगों की नजर कुएं में गिरे भालुओं पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. आनन फानन इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.
वन विभाग ने इस तरह किया रेस्क्यू:सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इसमें पहले ग्रामीणों को कुएं से दूर किया गया. फिर एक बड़ी सीढ़ी को कुएं मे डाला गया. इसके बाद दोनों भालू एक एक कर सीढ़ियां चढ़ते हुए कुएं से सुरक्षित बाहर निकल आए. बाहर आते ही दोनों नर भालू वापस जंगल की ओर लौट गए. इस तरह वन विभाग की सूझबूझ से दोनों नर भालूओ की जान बच पाई. इस तरह का हादसा जंगल के जानवरों के साथ दोबारा न हो, इसके लिए वन विभाग ने जंगल के आसपास के खेतों में बने कुएं पर जाली लगाने आदेश भी दिया.