MCB News: महापौर तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर का आगाज - महापौर तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर
एमसीबी:एमसीबी में सोमवार को महापौर तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं. शिविर में बढ़-चढ़कर महिलाओं ने हिस्सा लिया. नगर पालिका निगम चिरमिरी के प्रत्येक वार्डो में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जैसे वन अधिकार पट्टा, जाति प्रमाण पत्र, पेयजल, विधुत लाइन विस्तारीकरण जैसे सड़क, पानी, साफ-सफाई संबंधी समस्याओं के निपटारे पर चर्चा हुई. साथ ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिलाने, राशन कार्ड संबंधी समस्या पर भी चर्चा की गई. शिविर में मुख्य रूप से वन अधिकार पट्टा, पेयजल की समस्या को लेकर आवेदन किया गया. इसमें कुल 73 आवेदन पत्रों में 4 शिकायत और 69 वन अधिकार पट्टा, पेयजल और विधुत लाइन के विस्तारीकरण को लेकर वन अधिकार पट्टा के पहले प्राप्त 115 आवेदन पत्रों में 84 आवेदन पत्रों की जांच की बात कही गई है. इसके अलावा वार्ड के कुंओं और हैंडपंपों की मरम्मत तीन दिनों के भीतर करने का भरोसा भी दिया गया है.