Mahabandh In Gaurela Pendra Marwahi: गौरेला पेंड्रा मरवाही में सर्वदलीय संघर्ष समिति का महाबंद, कंपोजिट बिल्डिंग का विरोध - गुरुकुल सेनेटोरियम
गौरेला पेंड्रा मरवाही:गौरेला पेंड्रा मरवाही में जिला कलेक्ट्रेट और कंपोजिट बिल्डिंग जिले के बीच में बनाने की मांग को लेकर शुक्रवार को महाबंद का आह्वान किया गया था. सर्वदलीय संघर्ष समिति विधानसभा मरवाही की ओर से महाबंद का आह्वान किया गया. इस महाबंद का व्यापक असर दिखा. जिले के 2 सबसे बड़े साप्ताहिक हाट बाजार पूरी तरह से बंद रहे. व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर व्यापारियों ने भी बंद का समर्थन किया. मरवाही विधायक के के ध्रुव सहित उनके समर्थक बंद में आकर न सिर्फ शामिल हुए. बल्कि रैली में भी शामिल होकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला गठन के 2 साल बाद गुरुकुल सेनेटोरियम में बनाए जा रहे कलेक्ट्रेट एवं कंपोजिट बिल्डिंग के निर्माण के विरोध में आज महाबंद का आह्वान किया गया था. सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से विकासखंड मुख्यालय मरवाही में धरना प्रदर्शन किया गया है. महाबंद सफल के बाद अब देखना होगा कि सरकार जिला मुख्यालय स्थल चयन को लेकर क्या निर्णय लेती है?