Madanwada Naxalite Attack Anniversary: मदनवाड़ा नक्सली हमले की बरसी, शहीदों को दुर्ग में दी गई श्रद्धांजलि - मदनवाड़ा नक्सली हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि
दुर्ग:12 जुलाई साल 2009 को राजनांदगांव के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लोहा लेते हुए 29 जवान शहीद हो गए थे. आज इन जवानों को श्रद्धांजलि दी गई है. दुर्ग में भी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. जिले के छावनी थाना परिसर स्थित शहीद की प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा मौजूद हुए. एसपी शलभ सिन्हा ने मदनवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
शहीद पुलिस अधीक्षक वीके चौबे के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में जवानों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया था. इस नक्सली हमले में 29 जवान शहीद हुए थे. दुर्ग के लाल अमित नायक इस हमले में शहीद हुए थे. उन्हें हर साल यहां श्रद्धांजलि दी जाती है. अमित नायक को श्रद्धांजलि देने प्रत्येक साल छावनी थाना परिसर स्थित उनकी प्रतिमा के पास श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाता है. इस साल भी आयोजित श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित हुए. यहां उन्होंने शहीद अमित नायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. फिर बस्तर के दरभा में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जवान मयंक ध्रुव की प्रतिमा का अनावरण पुलिस अधीक्षक ने किया. श्रद्धांजलि सभा के बाद पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शहीद अमित नायक के परिजनों से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक ने शहीद अमित नायक की माताजी और धर्मपत्नी को सम्मानित किया. साथ ही शहीदों के योगदान को अमर बताया.