Nandi Drinking Water In Balrampur: अंधविश्वास या चमत्कार! शिव मंदिर में नंदी पी रहे पानी, वीडियो वायरल - Lord Shiva Nandi drinking water in Balrampur
बलरामपुर: बलरामपुर के शिव मंदिर में नंदी पानी पी रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, जिले के ग्राम पंचायत चाकी शिव मंदिर में भगवान शिव के वाहक नंदी को श्रद्धालु पानी पिला रहे हैं. हैरत की बात तो ये है कि नंदी बाबा पानी पी भी रहे हैं. इस बात का दावा श्रद्धालुओं की ओर से की जा रही है. बता दें कि सावन माह में अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. इन वीडियो में ऐसे चमत्कारों का दावा भी किया जाता है. बलरामपुर के चाकी के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी. ये श्रद्धालु नंदी को पानी पिला रहे हैं. श्रद्धालु महिलाओं का दावा है कि वे नंदी बाबा को लोटे से और चम्मच से पानी पिला रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस बात की पुष्टी नहीं कर रहा कि नंदी बाबा सच में पानी पी रहे हैं. लेकिन भक्तों के उमड़े जनसैलाब को देख ये बताना काफी मुश्किल हो गया है कि ये आस्था है या अंधविश्वास या फिर कोई चमत्कार.