छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर बाईपास में दिखा तेंदुआ

ETV Bharat / videos

कांकेर बाईपास में दिखा तेंदुआ, राहगीरों में दहशत का माहौल - Kanker bypass

By

Published : May 9, 2023, 5:06 PM IST

कांकेर:बाईपास रोड में एक बार फिर तेंदुआ नजर आया है. यहां तेंदुआ सड़क पर मृत पड़े मवेशी के पास नजर आया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वीडियो कोड़ेजुंगा से नानदनमारा जाने वाले बाईपास रोड का है. यहां अज्ञात वाहन की ठोकर से मवेशी की मौत हो गई. फिर रोड में मृत पड़े मवेशी की गंध से तेंदुआ सड़क पर पहुंच गया और उसे खाने लगा. तभी बाईपास रोड से गुजर रहे राहगीरों ने मवेशी को नोचते हुए तेंदुआ का वीडियो बना लिया. यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह पहली घटना नहीं है जब तेंदुआ को इस क्षेत्र में देखा गया है. पहले भी आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए की मौजूदगी रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details