Leopard in Kanker: कांकेर में सड़क पर तेंदुआ, हमला करने कार तक पहुंचा - वन परिक्षेत्र कांकेर
कांकेर नगर से सटे डुमाली में सोमवार रात एक तेंदुआ कार के सामने आ गया. तेंदुआ गाड़ी पर हमला करने का प्रयास भी करता रहा. इससे पहले भी शहर से नजदीक दो गांव में तेंदुए सड़क किनारे घूमते दिखे हैं. कांकेर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र कांकेर में लगातार भालू, तेंदुए देखे जा रहे हैं. वन अमला भी भालू और तेंदुआ को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ रहा है. लेकिन इसके बाद भी भालू और तेंदुओं का उत्पात जारी है. कांकेर वन विभाग ने भालू और तेंदुआ से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील भी की है. Leopard in Kanker
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST