छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भजन सुन झूम उठे श्रोता

ETV Bharat / videos

National Ramayana Festival: लखबीर सिंह लक्खा और बाबा हंसराज के भजन सुन झूम उठे श्रोता - लखबीर सिंह लक्खा

By

Published : Jun 3, 2023, 12:05 PM IST

रायगढ़ में तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आज अंतिम दिन है. रामायण महोत्सव के दूसरे दिन की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई. इसके बाद अंतरराज्यीय रामायण मंडलियों के बीच अरण्य कांड पर आधारित प्रतियोगिता हुई, जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ की टीम ने भाग लिया. इसके बाद शाम को बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा ने भजन की प्रस्तुति दी. लखबीर सिंह लक्खा और हंसराज रघुवंसी के भजन को सुनकर श्रोता झूमने लगे.दोनों कलाकारों ने भजन के माध्यम से श्रीराम के कहानी की सुमधुर प्रस्तुति दी. इस दौरान पूरा रामलीला मैदान भगवान श्रीराम के जय घोष से गुंजायमान हो उठा. भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने श्रोताओं से कहा कि प्रभु श्रीराम सबको साथ लेकर चले, आप मेरा साथ दें और राम का नाम लें. उनके अपील पर दर्शकों ने श्रीराम का जय घोष किया.कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने लखबीर सिंह लक्खा और बाबा रघुवंशी को रामचरित मानस ग्रंथ की प्रति और राजकीय गमछा भेंटकर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details