छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर के खाटू श्याम मंदिर

ETV Bharat / videos

Krishna Janmashtami 2023: रायपुर के खाटू श्याम मंदिर में लड्डू गोपाल का महाअभिषेक, आज प्रदेश के सबसे बड़े मटकी फोड़ का आयोजन - रायपुर में मटकी फोड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2023, 8:16 AM IST

रायपुर:श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रायपुर के समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर में भव्य आयोजन किया गया. हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी का पर्व यहां धूमधाम से मनाया गया. गुरुवार की रात खाटू श्याम मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का महाभिषेक किया गया. जिसके बाद महाआरती में बाबा के दर्शन करने आये हजारों भक्त शामिल हुए. मंदिर में कलाकारों की शानदार भजन प्रस्तुति के साथ बाबा के जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया. 

खाटू श्याम मंदिर में भव्य आयोजन: हर साल रायपुर के समता कॉलोनी स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के असर पर भव्य आयोजन किया जाता है. जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल का महाअभिषेक किया जाता है. जिसके बाद महा आरती होती है. यहां जन्माष्टमी के दिन भक्तों के लिए विशेष भजन संध्या का आयोजन किया जाता है.  

आज रायपुर में मटकी फोड़ का आयोजन:  राजधानी रायपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 8 सितंबर को गुढ़ियारी के हनुमान मंदिर स्थित दही-हांडी मैदान में यह कार्यक्रम होगा. यहां पिछले 13 सालों से लगातार मटकी फोड़ का विशाल कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है. इस बार झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के लगभग 26 टोलियां हिस्सा लेंगी. विजेता टोली को प्रथम इनाम 5 लाख 71 हजार रुपए दिया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details