Bemetara violence: कोंडागांव में शिव सैनिकों ने मांगा बेमेतरा हिंसा में मृत युवक के परिजनों लिये सहयोग - बेमेतरा हिंसा
कोंडागांव: कोंडागांव में शिव सेना बेमेतरा हिंसा में मारे गए युवक के परिवार को आर्थिक सहयोग देने के लिए मुहिम चलाई. शिव सैनिक कोंडागांव में स्थानीय लोगों से सहयोग राशी मांग रहे हैं, ताकि उस पैसे से मृतक के परिजनों का सहयोग किया जा सके. शिवसेना युवा प्रदेश महामंत्री डॉ आशुतोष पांडे का कहना है कि "15 साल से भाजपा सत्ता में रह कर भी हिंदुओं को नहीं बचा सकी और आज हिन्दुओं की हत्या पर राजनीति कर रही है. भूपेश बघेल के सरकार में जिहादियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं. लगातार कवर्धा हो या सुकमा ऐसे जगहों पर राजनीति रोटी सेकी जा रही है. मेरा बस यही कहना है कि हिंदुओं को निशाना बना कर उनके नाम से राजनीति न करे करना है तो सब को एक बराबर स्थान दें.