Mothers Day: मदर्स डे पर जानिये कैसे करें हैप्पी पैरेंटिंग - चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमन तिर्की
सरगुजा:मदर्स डे पर माताओं के लिये सबसे जरूरी है, जानना कि बच्चों की परवरिश कैसे करें. हैप्पी पैरेंटिंग कैसे की जाती है. माता पिता किन बातों का ध्यान रखकर एक बेहतर और सफल पैरेंटिंग कर सकते हैं. इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने बात की चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुमन तिर्की से, देखिए उन्होंने क्या कहा ?
पैरेंटिंग दुनिया का सबसे कठिन कार्य है. क्योंकि यह स्थिति के अनुसार बदलती रहती है. किस उम्र में किस हालात में बच्चे से किस तरह रिएक्ट करना है. ये सझना मुश्किल होता है. बच्चों की संगत का ध्यान रखना, उनसे ऐसा संबंध बनाना कि वो अपने मन की हर बात आपसे शेयर करें. -डॉ. सुमन तिर्की
बच्चा क्या देख रहा है, इस पर निगरानी रखें:इसके साथ साथ ही स्क्रीन टाइम कम से कम करने पर ध्यान देना चाहिये, मोबाइल या अन्य उपकरण पर मॉनेटरिंग भी जरूरी है. ताकि बच्चा क्या देख रहा है ये देखना भी जरूरी है. शुरुआत से ही बच्चों का खानपान, हाइजीन और मेन्टल हेल्थ का ध्यान रखना बहुत जरुरी है.