छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर खादी के तिरंगे की बढ़ी मांग - तिरंगे की बढ़ी मांग

By

Published : Jan 26, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

रायपुर:देश 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मार्केट भी गणतंत्र दिवस के लिए सज चुके हैं. अलग-अलग दुकानों में अलग-अलग वेरायटी के सामान बिक रहे हैं. कहीं तिरंगे तो कहीं तीन रंग की टीशर्ट तो कही बैज तो कहीं स्टीकर. इस बार केवल स्टिकर तिरंगे ही नहीं तीनों रंग के गुब्बारे, शॉल, मफलर, स्टोल आदि की भी बिक्री जमकर हो रही है. 

सबसे ज्यादा बिकते हैं खादी के झंडे:एक जनरल स्टोर के मालिक मुकेश भागचंदानी ने बताया कि "हमारे पास बैज वगैरह भी हैं और झंडे भी. 15 अगस्त 26 जनवरी के जितने भी आइटम होते हैं वह हमारी दुकान में मिल जाते हैं. गालों में चिपकाने वाले टैटू 5 रुपए के आते हैं तो वहीं झंडे 5 रुपए से शुरू होकर 595 तक के हैं. दूसरे व्यवसाई राजेश कुमार ने बताया कि "सबसे ज्यादा खादी के झंडे बिकते हैं. साइज देखकर खादी के झंडे का रेट डिसाइड होता है." 
 

republic day 2023 : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस का जश्न, रायपुर से बस्तर तक खास आयोजन !

युवा करते हैं स्टीकर और टैटू की खरीदारी:रायपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर स्टीकर, टैटू, टी-शर्ट आदि की खरीदारी सबसे ज्यादा युवा करते हैं. युवा अक्सर पुलिस ग्राउंड, स्कूल, मैदानों में या अपने घरों में तिरंगा लहरा कर खुद को गणतंत्र दिवस से जोड़ लेते हैं. वे अक्सर स्टीकर, टैटू, टोपी, स्टॉल, बैंगल्स, कुर्तियां जैसी अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज यूज करते हुए 26 जनवरी को देशभक्ति का माहौल बना देते हैं. यही वजह है कि इनके बढ़ते क्रेज को देखते हुए दुकानदारों ने भी एक्सेसरीज की रेंज बढ़ाकर रखनी शुरू कर दी है. 


26 जनवरी को सुबह 10:18 बजे लागू हुआ था संविधान: 1950 में 26 जनवरी के दिन भारत को अपना पहला राष्ट्रपति भी मिला था. इस दिन सुबह 10:18 बजे देश का संविधान लागू किया गया था, जिसके 6 मिनट बाद यानी 10:24 बजे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर इरविन स्टेडियम में तिरंगा फहराया था.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details