नंदकुमार साय को कांग्रेस में भाजपा जितना सम्मान मिलना मुश्किल: केदार कश्यप - नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने
जगदलपुर:भाजपा के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "जितना सम्मान भाजपा ने साय को दिया, उतना कांग्रेस में मिलना मुश्किल है." इसे लेकर केदार कश्यप ने पूर्व भाजपा नेता करुणा शुक्ला का उदाहरण दिया.
ननकी राम कंवर के बयान का समर्थन: केदार कश्यप ने कहा कि "ननकीराम का बयान सही है और हम पहले से ही कह रहे हैं कि बस्तर में टारगेट किलिंग हो रही है. जिसके पीछे कांग्रेस का हाथ है.जल्द ही आदिवासी समाज सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि "58 फीसद आरक्षण अब इससे हट गया है. जिससे सरकार के पास मौका है कि जल्द से जल्द बेरोजगार और अटकी पड़ी नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ले. जो सरकार नहीं चाहती थी. हम चाहते हैं कि, छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों और नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के हित में सरकार जल्द से जल्द फैसला ले. सरकार राज्य में भर्ती प्रक्रिया पूरी करे." केदार कश्यप ने कांग्रेस पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया.
जैसे जैसे छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीख नजदीक आएगी. वैसे वैसे राजनीतिक बयानबाजी और तेज होगी. लेकिन नंद कुमार साय को अपने पाले में कर कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेला है.