Bastar: प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे पर सियासत, केदार कश्यप और मोहन मरकाम में जुबानी जंग - पीसीसी चीफ मोहन मरकाम
बस्तर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को बस्तर के दौरे पर आ रहीं हैं. बीजेपी इस दौरे को लेकर बघेल सरकार पर हमलावर है. बीजेपी नेता केदार कश्यप इस दौरे के इंतजाम में सरकारी तंत्र के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि" प्रियंका गांधी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा जनपद सीईओ और कई सरकारी अधिकारियों को भीड़ जुटाने का टारगेट दिया गया है. बकायदा इसके लिए सरकारी आदेश जारी किया गया है. आखिर प्रियंका गांधी, किस संवैधानिक पद पर है जो सरकारी विभागों को, दौरे के काम में लगाया गया है.यह कांग्रेस सरकार की असफलता का जीता जागता सबूत है. बस्तर और पूरी छत्तीसगढ़ की जनता इस नापाक इरादे को समझ चुकी है. कांग्रेस को आने वाले चुनाव में इसका भुगतान करना पड़ेगा"
केदार कश्यप पर बरसे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम: प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर केदार कश्यप के बयान पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने हमला बोला है. मोहन मरकाम ने कहा है कि" 15 सालों तक भारतीय जनता पार्टी सरकार में थी. केदार कश्यप मंत्री थे. उन्होंने किस प्रकार सत्ता और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया. ये सब जानते हैं. वो अपने गिरेबान में झांके"