भाजपा ने 15 साल की सरकार में महिलाओं के लिए कुछ नहीं सोचा: मंत्री कवासी लखमा
जगदलपुर: प्रदेश के उद्योग और आबकारी मंत्री कवासी लखमा इन दिनों अपने बस्तर दौरे पर हैं. बस्तर दौरे के दौरान बुधवार को मंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को लोन दिया. इसके तहत जिले की 1182 समूहों को बैंक लिंकेज शिविर में 28 करोड़ 36 लाख 80 हजार रुपए का लोन वितरित किया गया.
"बस्तर में परंपरागत रुप से भण्डारगृह की चाबी महिलाओं के हाथों में ही होती है. क्योंकि वे अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करती हैं. सरकार ने गौठान और ग्रामीण औद्योगिक पार्कों का निर्माण किया है. जहां आवश्यक अधोसंरचनाएं और संसाधन आसानी से उपलब्ध हैं. आपके द्वारा तैयार उत्पादों की बिक्री के लिए भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है. इन उत्पादों को स्थानीय स्तर पर आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी, विद्यालय सहित अन्य शासकीय संस्थाओं को आसानी से बेचा जा रहा है." :कवासी लखमा, उद्योग और आबकारी मंत्री
भाजपा पर लगाए आरोप:मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि "चुनाव के वक्त चुनावी घोषणा पत्र में सभी को काम देने का वादा किया था. जिसके तहत बस्तर में महिला स्व सहायता समूह को सशक्त बनाने के लिए विहान योजना की शुरआत की है, ताकि महिलाओं को इससे लोन मिले और महिला स्व सहायता समूह काम करके शसक्त बने. जिसे देखते हुए एक बार फिर से बस्तर की महिलाओं को लोन का चेक दिया गया है. 15 सालों तक प्रदेश में भाजपा की सरकार रही. लेकिन उन्होंने महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं सोचा."
चुनावी साल में बस्तर में अब आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. राजनीतिक दल और नेता वोटर्स को साधने की जुगत में जुट गए हैं. इसी के तहत नेताओं का अपने क्षेत्र में दौरा हो रहा है. मंत्री कवासी लखमा ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब देखना होगा कि इन आरोपों का बीजेपी क्या जवाब देती है.