Kawasi Lakhma Different Style फिर अलग रंग में दिखे मंत्री कवासी लखमा, चाय बेचकर जमाई महफिल
बीजापुर :कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चला रही है. इस अभियान में बस्तर की जिम्मेदारी मंत्री कवासी लखमा के हाथों में है.कवासी लखमा गांवों में जाकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं और केंद्र की विफलताओं को जनता को बता रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री कवासी लखमा बीजापुर पहुंचे.जहां पर मंत्री लखमा का अलग ही रुप देखने को मिला. बीजापुर में कलेक्टोरेट बैठक के बाद मंत्री कवासी लखमा बस स्टैंड पहुंचे.जहां एक ठेले पर उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा
मंत्री कवासी लखमा बने चायवाले : मंत्री कवासी लखमा जब बस स्टैंड पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक ठेले में चाय बिक रही है.बस फिर क्या था लखमा पहुंच गए मौक पर और ठेले पर खड़े होकर खुद ही चाय बनाने लगे. इस दौरान उन्होंने ना सिर्फ चाय बनाई बल्कि उसे ग्राहकों को बेचा भी.यही नहीं ठेले में कुछ उबले अंडे भी बिकने के लिए रखे थे. इन अंडों को भी मंत्री कवासी लखमा ने मौके पर बेचा. इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री ने चाय पी और ठेले पर ही लंबी चर्चा भी की.
ये भी पढ़ें- मंत्री कवासी लखमा का अजय चंद्राकर को जवाब
बस्तर में दादी के नाम से फेमस है लखमा : मंत्री कवासी लखमा का चुटिला अंदाज पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर है. बस्तर में सभी लखमा को दादी के नाम से जानते हैं. इसके पहले आबकारी एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान भैरमबंद ग्राम के स्कूली बच्चों को अपने पास बुलाकर उनसे आत्मीय बातचीत की. इस दौरान मंत्री लखमा ने इन स्कूली बच्चों ऋषभ, अनुराग, और सुजाता से उनके स्कूल में संचालित गतिविधियों, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा. मंत्री ने इन बच्चों से पूछा कि आगे भविष्य में क्या बनना चाहते हो. जिस पर एक छात्र ने शिक्षक, एक ने फोटोग्राफर और सुजाता ने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ कलेक्टर बनने की इच्छा जताई.