Kawardha Viral Video: कवर्धा में ड्रायवर की बड़ी लापरवाही, कार को अस्थाई पुल से पार कराया, वीडियो वायरल - कवर्धा के वायरल वीडियो
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 21, 2023, 12:49 PM IST
कवर्धा:पिछले कई सालों कवर्धा में वाहन हादसे के शिकार होते रहते हैं. चाहे वो सड़क दुर्घटना में हो या फिर वाहन चालक की लापरवाही की वजह से हो. इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो कवर्धा का ही बताया जा रहा है. कवर्धा के वायरल वीडियो में एक वाहन चालक बड़ी ही लापरवाही पूर्वक कार को अस्थाई पुल से पार कराते दिख रहा है. इस पुल को ग्रामीणों ने बारिश में आवागमन के लिए बनाया है. लोगों के मना करने के बाद भी जान जोखिम में डाल कर ड्राइवर वाहन को लकड़ा के पुल पर चलाकर उस पार ले गया. इस दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कवर्धा के ग्राम खैरझिटी का यह वाकया बताया जा रहा है.