Korba Crime News कटघोरा में 52 परियों से इश्क लड़ा रहे जुआरी गिरफ्तार - कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर
Katghora police arrests gamblers कोरबा जिला साइबर विभाग व कटघोरा पुलिस की टीम ने कार्रवाई कर 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए जुआरियों के पास से 50 हजार से ज्यादा की रकम और 9 बाइक जब्त की गई. साइबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं. जिसके बाद कटघोरा थाना प्रभारी अश्विन राठौर Katghora police station in charge Ashwin Rathore ने टीम बनाई और जंगल रवाना किया. कार्रवाई के दौरान रात के अंधेर में मोबाइल का टॉर्च जलाकर जुआरी जुआ खेल रहे थे. korba crime news
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST