छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर बंद

ETV Bharat / videos

Bastar Band For Manipur Violence: मणिपुर घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने बुलाया बस्तर बंद, कांकेर में दिखा व्यापक असर - बस्तर संभाग बंद बुलाया

By

Published : Jul 24, 2023, 2:03 PM IST

कांकेर: मणिपुर की घटना के विरोध में सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर संभाग में बंद बुलाया है. जिसका असर पूरे कांकेर जिले में भी देखने को मिला. कांकेर जिले के 7 ब्लॉक बंद हैं. सर्व आदिवासी समाज के बंद का समर्थन चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी किया है. सुबह से ही लोग अपनी दुकानें बंद रख कर मणिपुर में हुए घटना का विरोध जता रहे है. एक दिन पहले कांकेर में आदिवासी समाज की सैकड़ों युवतियों ने केंद्रीय मंत्रियों का पुतला भी जलाया था. मणिपुर की घटना का वीडियो सामने आने के बाद से आदिवासी समाज के युवा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के अध्यक्ष योगेश नरेटी ने बताया कि मणिपुर में महिलाओं के साथ भयावह हिंसा की घटना निंदनीय है. इस घटना पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details