Hareli Tihar 2023: कांकेर में पौधारोपण के साथ मनाया गया हरेली तिहार
कांकेर: पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. कांकेर में भी आज हरेली तिहार धूमधाम से मनाया गया. हरियाली के इस त्यौहार में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किया गया. नाथिया नवागांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में वन विभाग की ओर से वन महोत्सव का आयोजन किया गया. वहीं शहर के गर्ल्स स्कूल खेल परिसर में भी पारंपरिक खेल कूद का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चे गेड़ी खेलते नजर आए. संसदीय सचिव एवं विधायक शिशुपाल शोरी ने हरेली पर फलदार पौधों का रोपण किया. कलेक्टर, एसपी सहित विभागीय अधिकारियों ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया. साथ ही लोंगो को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गेड़ी दौड़, फुगड़ी, गिल्ली डंडा सहित अन्य खेल में हिस्सा लिया. ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसानों ने अपने कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के खुशहाली की कामना की.