छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एमसीबी में पत्रकार पर वसूली का आरोप, थाने पहुंचा मामला

By

Published : May 21, 2023, 7:16 PM IST

मनेंद्रगढ़ थाना

एमसीबी:जिले के मनेंद्रगढ़ में पत्रकार होने का धौंस जमाकर एक शख्स पर जबरन वसूली का आरोप लगा है. इस बात की शिकायत मनेंद्रगढ़ थाने में की गई है. पीड़ित ने दो माह पहले ही शिकायत की थी. हालांकि अब तक आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित का कहना है कि, "मैं प्लास्टिक बेचने का काम करता हूं. हमेशा आनंद शर्मा हमसे पैसे की मांग करता है. जब भी आता है धमकाकर हजार-दो हजार रुपए वसूल कर ले जाता है. वो हमें धमकाता है कि अगर पैसे नहीं दिया तो काम करने नहीं दूंगा. " पीड़ित के अनुसार आरोपी आनंद खुद को गोंडवाना का नेता और पत्रकार बताकर सब पर धौंस जमाता है. पैसा न देने पर काम बंद करवा देने की धमकी देता है. पीड़ित का कहना है कि वो कई बार थाने का चक्कर लगा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इधर, पुलिस का कहना है कि "2 माह पहले शिकायत दर्ज की गई थी. जांच चल रही है." 

पुलिस इस मामले में जल्द कार्रवाई की बात कह रही है. पत्रकार पर लगे आरोपों की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details