कवर्धा में जोगी कांग्रेस ने सीएम बघेल का फूंका पुतला - कवर्धा में जेसीसीजे
कवर्धा: कवर्धा में जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने सीएम बघेल का पुतला फूंका. शहर के सिग्नल चौक पर जेसीसीजे के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. जिसके बाद सीएम का पुतला फूंका. जोगी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि मुख्यमंत्री के सांठगांठ से छत्तीसगढ़ में नकली शराब बनाकर खपाया जा रहा है. शराब की आड़ में घोटाले का बड़ा खेल चल रहा है. हाल ही में ईडी की कार्रवाई में साफ हुआ कि छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है, जिसमे मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. इसे लेकर जेसीसीजे कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करे. दरअसल, शराब घोटाले में एजाज ढेबर और उनके भाई से पूछताछ और कार्रवाई के बाद ईडी ने बड़ा खुलासा किया. ईडी द्वारा प्रदेश में शराब और मनी लॉन्ड्रिंग में दो हजार करोड़ के घोटाले की बात कही गई है. इधर, मुख्यमंत्री बघेल ने ईडी के बयान को लेकर कहा कि ये केन्द्र सरकार द्वारा कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश है.