durg crime news: भिलाई में इंजीनियर के सूने घर से लाखों की चोरी, जेवर और कैश पार, पुलिस जांच में जुटी - सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज
दुर्ग:भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में एक बार फिर चोरी की घटना ने पुलिस पर सवाल खड़े कर दिये हैं. इस बार चोरों ने नगर पालिक निगम भिलाई के कर्मचारी के घर को निशाना बनाया. जहां से चोर लगभग 15 लाख रुपए चोर लेकर उड़न छू हो गए. इसके साथ ही सब इंजीनियर के पड़ोसी के एक घर भी चोरों ने चोरी की है.
पड़ोसी ने फोन पर दी चोरी की सूचना: भिलाई नगर निगम में सब इंजीनियर रीमा जामुलकर पिछले 2 दिनों से अपने मायके गई हुई थीं. जिसके बाद सुबह उनके पड़ोसी ने फोन करके उन्हें चोरी के बारे में बताया. यह भी बताया कि उनके और उनके पड़ोस वालों के घर में ताला टूटा हुआ है. जिसके बाद उन्होंने तत्काल अपने पड़ोसी से बात की. जिसके बाद दोनों पीड़ित नेहरू नगर में स्थित एमएलडी प्लांट कॉलोनी में पहुंचे. जहां पहुंच कर देखा तो एक घर का ताला टूटा था और दूसरे घर का ताला नहीं तोड़ा गया था.
यह भी पढ़ें: Durg Chori Update दुर्ग में करोड़ों की चोरी करने वाले आरोपी गोवा में पकड़ाए, चोरी के पैसों से कर रहे थे अय्याशी
15 तोला सोने के साथ डेढ़ लाख पार: लेकिन जब रीमा जामुलकर पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुई, तो पता चला की दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है. घर के अंदर जाकर देखने पर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी के लॉकर में रखा लगभग 15 तोला सोना गायब था. वहीं डेढ़ लाख रुपए नगद राशि भी थी, इस पर भी चोरों ने हाथ साफ कर दिया.वहीं रीमा जामुलकर के पड़ोस के एक और घर में भी चोरी की घटना हुई. उस घर से भी चोरों ने लाखों रुपए नगद पार कर दिये.
यह भी पढ़ें: accused of firing on road arrested:भिलाई में सड़क पर फायरिंग, दो आरोपी अरेस्ट
पेट्रोलिंग टीम और डायल 112 पर उठ रहे सवाल: फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर एक बार फिर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम और डायल 112 पर सवाल उठ रहे हैं. इस पूरी घटना की सुपेला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. सूचना मिलने के बाद सुपेला पुलिस फिलहाल मामले की विवेचना कर रही है.