Chhattisgarh Liquor scam: जेसीसीजे ने शराब घोटाले को लेकर रायपुर में किया प्रदर्शन - आबकारी मंत्री कवासी लखमा
रायपुर:छत्तीसगढ़ में ईडी ने 200 करोड़ के शराब घोटाले का खुलासा किया है. इडी के खुलासे के बाद से ही छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई हुई है. इस घोटाले के विरोध में सोमवार को अजीत जोगी युवा मोर्चा ने बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है. बूढ़ा तालाब धरना स्थल पहुंचे जोगी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पुतला दहन के दौरान झुमझटकी भी हुई.
अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का वादा कर और हाथों में गंगाजल लेकर कांग्रेस ने कसम खाई थी. उसके बाद लोगों से वोट हासिल किया था. लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी की है. प्रदेश में शराबबंदी ना होकर अब यह शराब मंडी बन गई है. जनता को धोखा देकर 2000 करोड़ रुपए का शराब घोटाला कर भ्रष्टाचार का नया इतिहास रचा गया है."