छत्तीसगढ़

chhattisgarh

प्रोडक्ट मार्केटिंग में ट्रेंड हो रहे बस्तर के युवा

ETV Bharat / videos

Products Marketing Education: प्रोडक्ट मार्केटिंग में ट्रेंड हो रहे बस्तर के युवा, अब खुद बेंच सकेंगे अपने उत्पाद - मार्केटिंग में ट्रेंड हो रहे बस्तर के युवा

By

Published : Aug 11, 2023, 5:29 PM IST

जगदलपुर: आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर में मिलेट्स काफी पाया जाता है. वहीं, बस्तर के मिलेट्स को देश-दुनिया में पहुंचने को शासन और प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है. इसे लेकर युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. बस्तर के युवाओं को रोजगार प्रबंधन कौशल के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है.हालांकि बस्तर के युवा मार्केट में अपने उत्पादों की मार्केटिंग अच्छे से नहीं कर पाते. इसे देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की ओर से जगदलपुर से सटे साढ़गुड़ में शुक्रवार को युवाओं का कार्यशाला लगाया गया. इसमें 300 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल हुए.इन बच्चों को मार्केट में अपने उत्पादों की मार्केटिंग का तरिका बताया गया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार भी शामिल रहे.

हर साल जनजातीय क्षेत्रों में आयोजन किया जाता है. बस्तर में शासन-प्रशासन एनजीओ की ओर से रोजगार प्रबंधन कौशल आयोजित करते हैं. इसमें एक चीज निकलकर सामने आई है कि बस्तर के स्थानीय मार्केट में अपने उत्पादों की ये मार्केटिंग नहीं कर पा रहे. इस पर काम किया जाएगा, ताकि ये आगे बढ़ें. -वर्णिका शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच 

बता दें कि लगातार बस्तर में युवाओं के रोजगार पर काम किया जा रहा है ताकि इन्हें रोजगार के लिए दूसरी जगहों पर भटकना न पड़े. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details