छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भाजपा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस प्रवेश का मुद्दा

ETV Bharat / videos

MCB: भाजपा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस प्रवेश का मुद्दा गरमाया - विधायक विनय जायसवाल

By

Published : Apr 20, 2023, 7:23 PM IST

एमसीबी:एमसीबी में भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस ज्वाइन कराने का मुद्दा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर लगातर हमलावर हैं. भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने आरोप लगाया गया है कि "स्थानीय विधायक विनय जायसवाल अपने अमर्यादित काम के चलते आम जनता और कांग्रेसियों से दूर होते चले गए हैं. अब उनकी हताशा का आलम यह है कि टैक्सी स्टैंड में काम कराने की मांग को लेकर गए भाजपा के समर्थकों को स्वागत के नाम पर धोखे में रखकर कांग्रेश प्रवेश का हल्ला मचाया जा रहा है और झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है."


इस मामले में कांग्रेस के स्थानीय विधायक विनय जायसवाल का कहना है कि "कांग्रेस शासनकाल में हो रहे विकास कार्यों से प्रभावित होने के साथ साथ भाजपा की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर 50 भाजपाइयों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. भाजपा ने उन्हें धमकी देकर दोबारा भाजपा की सदस्ता दिलाई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details