National Ramayana Festival: प्रशिक्षु आईपीएस ने मीडियाकर्मी को दी थप्पड़ मारने की धमकी
रायगढ़: पहली बार छत्तीसगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को कामयाब बनाने को लेकर शासन प्रशासन से लेकर स्थानीय निवासी जुटे हैं. वहीं कुछ अफसर पर अपने रवैये से रंग में भंग डालने का आरोप लगा. हालांकि हंगामे और विरोध के बीच अफसर ने वक्त की नजाकत को समझा और फौरन माफी मांगकर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश भी की. राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में शनिवार को पुलिस और मीडियाकर्मियों में विवाद हो गया. मीडिया गैलरी में प्रशिक्षु आईपीएस उदित पुष्कर की ओर से मीडियाकर्मी को तमाचा मारने की धमकी ने तूल पकड़ लिया. आईपीएस की धमकी से मीडियाकर्मी बिफर गए और मीडिया गैलरी से ही पुलिस अफसर का विरोध किया. घटना का वीडिया आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. आनन फानन ट्रेनी आईपीएस उदित पुष्कर को समारोह स्थल की ड्यूटी से हटा दिया गया. उच्चाधिकारियों की फटकार के बाद उदित पुष्कर मांगी माफी. हालांकि उनके माफी मांगने के बाद भी पत्रकार संघ का गुस्सा कम नहीं हुआ.