Kanker: नवरात्रि के व्रत रखने के साथ ही कांकेर जेल के बंदी रख रहे रमजान के रोजे - कांकेर जेल के बंदी
कांकेर:जिला जेल में इन दिनों गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिल रही है. यहां के बंदी नवरात्र के व्रत रखने के साथ ही रमजान के पाक महीने में रोजा रखा रहे हैं. कुछ बंदी माता की भक्ति में लीन हैं तो कुछ रोजा रख कर इबादतों में मश्गूल हैं. जेलर एसएल मरकाम ने बताया कि "35 बंदी नवरात्रि में माता का उपवास रखे है. 3 बंदी 3 दिन का नवरात्रि उपवास रखे है. इधर, रमजान का महीना शुरू हो गया है. 4 मुस्लिम बंदी रोजा रखते हैं. उपवास रखने वाले बंदियों को सुबह 9 बजे और शाम 6 बजे पूजा कराई जाती है. उनके फलहारी की व्यवस्था भी कराई गई है. साथ ही पूजा-पाठ के सामान की भी व्यवस्था करायी गई है. इसी तरह 4 मुस्लिम कैदी भी रोजा रखते हैं. अलसुबर सहरी का प्रबंध करने के साथ ही शाम को इफ्तार और फिर नमाज तक की व्यवस्था कराई गई है."