मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका की पहल: ई रिक्शा से कचरा इकट्ठा करेंगी स्वच्छता दीदियां - मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका
मनेंद्रगढ़: एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका एक और कदम स्वच्छता की ओर बढ़ रहा (Initiative of Manendragarh Municipality) है. जिसमें स्वछता दीदियों को डोर टू डोर कचड़ा कलेक्शन करने के लिये ई रिक्शा दिया जा रहा है. जिसकी जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वच्छता दीदियों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी के तहत डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने के लिए पंद्रह ई रिक्शा की सौगात दी है. जबकि दस ई रिक्शा और मिलने हैं. फिलहाल ट्रायल के लिए मिले पंद्रह ई रिक्शा से स्वच्छता दीदियों को दिया जाएगा. नगर पालिका के सफाई विभाग द्वारा मनेन्द्रगढ़ के हाई स्कूल ग्राउंड में उसे चलाने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. सभी पच्चीस ई रिक्शा मिल जाने और उसे चलाने सिख जाने के बाद एसएलआरएम सेंटर को सौंप दिया जाएगा." वहीं ट्रेनिंग ले रही स्वच्छता दीदियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि "ई-रिक्शा मिलने के बाद हम लोगों को काफी फायदा मिलेगा. अब तक हम सभी धक्का गाड़ी लेकर वार्डों से कचरा कलेक्ट करते थे, जिससे काफी परेशानी होती थी. देर होने पर वार्डवासी नाराज भी होते थे. अब ई रिक्शा मिलने के बाद समय पर हम वार्डों से कचरा कलेक्ट कर सकेंगे. यह नगर को स्वच्छ रखने में काफी मददगार साबित होगी." workers will collect garbage from E rickshaw
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST