छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में फहराया गया तिरंगा

ETV Bharat / videos

India Independence Day 2023 : जगदलपुर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में फहराया गया तिरंगा, संसदीय सचिव ने जिलेवासियों को सुनाया सीएम का संदेश - Independence Day

By

Published : Aug 15, 2023, 1:52 PM IST

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है. बस्तर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण का कार्यक्रम हुआ.जिसमें मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद संसदीय सचिव ने सीएम भूपेश बघेल का संदेश पढ़कर सुनाया.इसके बाद 14 प्लाटून ने मार्च पास्ट किया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का समापन संसदीय सचिव ने तिरंगों से सजा गुब्बारा हवा में उड़ाकर किया.इस दौरान  मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव ने मंच से मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा.जिसमें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ फिल्म नीति के कारण आने वाले समय में 19 बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग प्रदेश में होगी.इसके साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाएं दे रही है.इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सल हिंसा से प्रभावित 300 स्कूलों का पुनर्निर्माण हुआ.वहीं 600 से ज्यादा गांव नक्सल समस्या से मुक्त हुए हैं.  पुलिस में कई पदों पर भर्ती, पदोन्नति के साथ ही, बस्तर फाइटर्स बल का गठन, तृतीय लिंग आरक्षकों की भर्ती, पुलिसकर्मियों के लिए कल्याणकारी योजनाओं से पुलिस का मनोबल बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details