छत्तीसगढ़

chhattisgarh

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार

ETV Bharat / videos

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का खुमार, कवर्धा के भारत माता चौक पर जुटे क्रिकेट प्रेमी, भारत ऑस्ट्रेलिया मैच में जीत के लिए मांगी दुआ

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2023, 5:40 PM IST

Updated : Nov 19, 2023, 7:32 PM IST

कवर्धा:वर्ल्ड कप क्रिकेट का मजा लेने के लिए जंक्शन ग्रुप की ओर से भारत माता चौक पर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाई गई है. बड़ी संख्या में लोग चौराहे पर लगी टीवी के जरिए भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे फाइनल मैच का मजा ले रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों की ओर से बनाए जा रहे एक एक रन पर लोग टीम इंडिया को चीयरअप कर रहे हैं. लोगों को जब पता चला कि मैच देखने का इंतजाम चौक पर किया गया है तो लोग बड़ी संख्या में मैच देखने भारत माता चौक पर पहुंचे. मैच और छठ पूजा के चलते शहर में सन्नाटा भी पसरा हुआ है. 

महामुकाबले का हो रहा कवरेज: भारतीय शेरों का कंगारु टीम से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में महामुकाबला चल रहा है. भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारत माता चौक पर विशाल टीवी स्क्रीन लगाई गई है. जैसे ही टीम इंडिया को छक्का या चौका लगाती है वैसे ही डीजे के जरिए टीम इंडिया को दर्शक चीयरअप करते हैं. आयोजक के मुताबिक छठ पूजा के चलते लोग घरों में पूजा पाठ भी जुटे हैं. छठ व्रती से लेकर क्रिकेट प्रेमी तक सभी भारत की जीत की दुआ कर रहे हैं.

राजनेताओं पर क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल का खुमार, रायपुर इंडोर स्टेडियम में सीएम बघेल समेत कांग्रेसी नेता देख रहे महामुकाबला
भारत की पारी लड़खड़ाई! ट्रेविस हेड ने पकड़ा रोहित शर्मा का हैरतअंगेज कैच, मैदान पर छाया सन्नाटा

क्रिकेट को लेकर दीवानगी: क्रिकेट का नशा भारत में लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. मैच चाहे लीग स्तर का हो या फिर फाइनल लोग दीवानों की तरह भारत की जीत के लिए प्रार्थना करते हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का खुमार सातवें आसमान पर है. छठ घाटों पर मैच देखने के लिए भी इस बार छठ पूजा के आयोजकों ने कई शहरों में बड़ी बड़ी टीवी स्क्रीन लगाए हैं. घाटों पर लोग टीवी स्क्रीन के जरिए मैच और छठ पूजा दोनों का आनंद एक साथ उठा पाएंगे. 

Last Updated : Nov 19, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details