छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चुनावी साल में हड़ताल का दौर

ETV Bharat / videos

rasoiyaa union Bemetara : रसोईया संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल - Indefinite strike of rasoiyaa union

By

Published : Mar 17, 2023, 12:43 PM IST

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया संघ ने वेतन विसंगति को दूर करने के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.  बेमेतरा जिला रसोइया संघ ने अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु की है. नाराज रसोईया संघ तहसील दफ्तर के पास ही विरोध प्रदर्शन कर रहा है. 

सरकार से रसोईया संघ की मांग :अनिश्चितकालीन हडताल में बैठे रसोईया संघ के पदाधिकारी पुनदास मार्कण्डेय ने बताया कि ''हम बच्चों को गर्म भोजन खिलाते हैं. वही सरकार हमारे कोई मां-बाप नही हैं. ऐसा समझ रही है. हमारी 3 सूत्रीय मांग है. जिसमें वेतन विसंगति के तहत कलेक्टर दर वेतन चाहिए. वहीं नियमितीकरण हो. इसके साथ ही रसोईयों को उनके कार्य से दखल न किया जाए.  एक ओर सरकार कहती है कि हम गरीबों को ऊपर उठा रहे हैं और हम गरीब ही तो है जो स्कूलों में बच्चों को भोजन देने का काम कर रहे हैं. परंतु सरकार हमारी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

''बढ़ा हुआ मानदेय काफी नहीं'' : रसोइया मीना भट्ट ने बताया कि '' हम पूर्व में हड़ताल में बैठे थे. वहीं बजट में पैसे बढ़ाने के बाद हम हड़ताल समाप्त कर दिए थे. लेकिन सिर्फ 300 रुपए बढ़ाया गया है. जो उपयुक्त नही है. इसलिए पुनः हड़ताल शुरू की गई है.ठेकेदार के द्वारा स्कूलों में काम करने को लेकर कहा जा रहा है. वहीं हम पैसे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- एसडीएम ने राशन दुकानों का किया औचक दौरा

चुनावी साल में हड़ताल का दौर :इस साल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है.बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के वेतनवृद्धि होने से उन्होंने आंदोलन खत्म कर दिया है.लेकिन कोतवाल संघ और छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की चेतावनी दे रहा है.वहीं रसोईया संघ वेतन में की गई वृद्धि को काफी नहीं मानता. लिहाजा आने वाले दिनों में एक बार फिर प्रदेश में हड़ताल का दौर शुरु होने के संकेत मिलने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details