छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीपत पावर प्लांट में पलटा हाइड्रा

ETV Bharat / videos

Bilaspur : सीपत एनटीपीसी में हाइड्रा पलटा, पांच मजदूर घायल - Sipat Power Plant of bilaspur

By

Published : Apr 4, 2023, 2:08 PM IST

बिलासपुर : सीपत एनटीपीसी में हाइड्रा पलटने से 5 मजदूर घायल हो गए. ये हादसा राख प्लांट के पास बने गड्ढे में हुआ.घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिलासपुर जिले के सीपत एनटीपीसी के राखड़ बांध में काम करने के लिए 5 मजदूर हाइड्रा में सवार होकर निकले थे. सीपत के एस डाइक टू की तरफ जाने वाली सड़क मेसर्स केएस इंजीनियरिंग की हाइड्रा फ्लाई एश के ढेर पर चढ़ रही थी. इसी बीच अचानक हाइड्रा का ब्रेक काम नहीं किया और ऊपर से नीचे की ओर उल्टी दिशा में आने लगा. इस घटना में केबिन के अंदर बैठे दो मजदूर हाइड्रा से कूद गए वहीं तीन मजदूर फंस गए. 

ये भी पढ़ें-जीपीएम में दो सड़क हादसों में तीन की मौत

लोगों ने पहुंचाई मदद :जानकारी मिलने के तुरंत बाद आसपास के लोग और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे. सीआईएसएफ और पुलिस की टीम ने हाइड्रा में फंसे लोगों को बाहर निकाला. 112 की मदद से सभी घायलों को सिम्स अस्पताल भेजा गया है. इस पूरे मामले में प्रबंधन ने जांच कराने की बात कही है. फिलहाल घायलों की हालत खतरे से बाहर है. सीपत थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि '' हाइड्रा पलटने की उन्हें सूचना मिली थी. जिसके बाद एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया. सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल घायलों की हालत सामान्य है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details