छत्तीसगढ़

chhattisgarh

अविकसित मानव भ्रूण मिलने से फैली सनसनी

ETV Bharat / videos

Dhamtari crime news: धमतरी में मानव भ्रूण मिलने से सनसनी, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी - अविकसित मानव भ्रूण

By

Published : Mar 19, 2023, 9:21 PM IST

धमतरी:  धमतरी में एक अविकसित मानव भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई. भ्रूण करीब 5 माह का है. जिसे सड़क के किनारे नाली के पास किसी अज्ञात शख्स ने फेंक दिया. लोगों की सूचना पर धमतरी कोतवाली पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में ले लिया. इस मामले में पुलिस ने केस रजिस्टर कर इनवेस्टिगेशन शुरू कर दी है. 

क्या है पूरा मामला: पूरे मामले पर धमतरी डीएसपी केके वाजपेयी ने बताया कि "धमतरी के टिकरापारा वार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब अविकसित मानव भ्रूण सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. आसपास के लोगों ने इसकी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. पुलिस भ्रूण के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई है. मामले में धमतरी कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई करने में लगी है.

आसपास के लोग, अवैध संबंध पर ऐसा कदम उठाने की आशंका जता रहे हैं. समाज में बदनामी के डर से अविकसित भ्रूण को फेंक दिया होगा. पुलिस जांच के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details