छत्तीसगढ़

chhattisgarh

एमसीबी न्यूज

ETV Bharat / videos

MCB News: एमसीबी में पुलिस विभाग के होमगार्ड जवान की दादागिरी, मकान पर कब्जे का आरोप ! - एमसीबी में पुलिस विभाग के होमगार्ड की दादागिरी

By

Published : Jun 18, 2023, 7:19 PM IST

एमसीबी:नगर पालिक निगम चिरमीरी में पुलिस विभाग के होमगार्ड जवान की दादागिरी का मामला सामने आया है. होमगार्ड जवान पर आरोप है कि उसने एसईसीएल के कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत एसईसीएल के कर्मचारी ने थाने में की है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले में कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कोई कार्रवाई नहीं हुई. एसईसीएल के कर्मचारी और उनका पूरा परिवार पिछले एक सप्ताह से घर के बाहर रहने को मजबूर है. पीड़ित का आरोप है कि होमगार्ड की पत्नी उस पर गलत आरोप भी लगा रही है. पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होने से परेशान एसईसीएल कर्मचारी और उसके परिवार ने शनिवार को मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल से शिकायत की है. विधायक विनय जायसवाल ने 24 घंटे के भीतर मकान मिल जाने का आश्वासन दिया था. हालांकि अब तक पीड़ित परिवार को घर नहीं मिला है. यही कारण है कि न्याय की आस में एसईसीएल के कर्मचारी और उसका पूरा परिवार घर के बाहर रह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details