Holika Dahan 2023: राजधानी के महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद किया गया होलिका दहन - महाकाली मंदिर
रायपुर:छत्तीसगढ़ में होली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजधानी रायपुर के आकाशवाणी स्थित मां काली मंदिर में मंगलवार को शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. होलिका दहन के मौके पर लोगों ने पूजा अर्चना करने के बाद होलिका दहन किया. मंदिर के पुजारी डीके दुबे ने बताया कि "हर साल की तरह इस बार भी होलिका दहन शुभ मुहूर्त में किया गया है. पिछले 2 सालों से होलिका दहन का कार्यक्रम छोटे पैमाने पर किया जा रहा था. लेकिन इस बार संक्रमण की स्थिति नहीं होने के कारण होलिका दहन का कार्यक्रम भव्य हुआ. कल रंगोत्सव का पर वह भी धूमधाम से मनाया जाएगा."
यह भी पढ़ें- Holi Celebration 2023: होलाष्टक के बाद क्यों घर लानी चाहिए होलिका भस्म, जानिए इसके क्या हैं लाभ
इसलिए की जाती है होली की परिक्रमा: मंदिर के पुजारी डीके दुबे ने बताया कि "हिंदू धर्म में देवस्थान और देवी-देवताओं की परिक्रमा करने की परंपरा है. इसी तरह होलिका दहन के बाद महिला पुरुष सभी परिक्रमा करते हैं. मान्यता है कि होली की परिक्रमा करने से इंसान के शरीर में जो शारीरिक रोग होते हैं, वह सब दूर हो जाते हैं. हिंदू परंपरा में हमारा रिवाज है कि देवी देवताओं की पूजा से पहले हम परिक्रमा करते हैं. पृथ्वी गोल है लेकिन पृथ्वी की परिक्रमा हम नहीं कर सकते, जो हम स्थान चयनित करते हैं, उसी स्थान की परिक्रमा करते हैं और उसे पूरी पृथ्वी की परिक्रमा माना जाता है."
1932 से मनाया जा रहा होलीका उत्सव:मंदिर के पुजारी डीके दुबे के मुताबिक "आकाशवाणी स्थित मां काली मंदिर बेहद प्राचीन मंदिर है. यहां 1932 से होलिका दहन और होली का उत्सव मनाया जा रहा है. हर साल बड़े पैमाने पर यहां लोग होलिका दहन में शामिल होते हैं. होलिका दहन के बाद बुधवार को रंगोत्सव का कार्यक्रम मनाया जाना है. कल भी बड़ी संख्या में लोग रंगोत्सव में शामिल होंगे."