High Voltage Drama: शराब पीकर पानी टंकी पर चढ़ा रिटायर्ड टीचर, घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा - शराबी टीचर
अंबिकापुर: रविवार को अंबिकापुर के डांड़गांव में एक शराबी रिटायर्ड शिक्षक ने जमकर उत्पात मचाया. शराबी टीचर नशे में धुत्त होकर पानी टंकी पर चढ़ गया. जिसके बाद उसे नीचे उतारने के लिए घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चला. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की समझाइश के बाद रिटायर्ड टीचर को नीचे उतारा गया.
पानी की टंकी में चढ़ाकर मचाया उत्पात: उदयपुर निवासी रिटायर्ड टीचर प्रसन राम नामक व्यक्ति क्षेत्र के पुराने बाजार के पास बनी पानी टंकी में चढ़ गया. पानी टंकी की ऊंचाई पर चढ़ाकर प्रसन राम उत्पात मचा रहा था. जब क्षेत्रवासियों की नजर टंकी पर चढ़े ग्रामीण पर पड़ी तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद समझाइस व लालच देकर उसे नीचे उतारा.