Gaurela pendra marwahi: अचानक मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ गिरे ओले - बारिश के साथ गिरे ओले
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के मौसम में बदलाव का सिलसिला पिछले 3 दिनों से जारी है. शुक्रवार को भी दिन ढलते ही मौसम ने करवट बदली और तेज हवा गरज एवं चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. इस दौरान ओले भी गिरे हैं. शुक्रवार की देर रात लगभग 1 घंटे तक जोरदार बारिश हुई. बारिश के साथ कुछ इलाकों में ओले भी गिरे हैं.
हालांकि मौसम के इस बदलाव से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. कल भी ऐसा ही मौसम था. हालांकि शाम को मौसम कुछ सामान्य हुआ, लेकिन जैसे ही रात हुई अचानक तेज हवाएं एवं गरज के साथ बारिश शुरू हो गई.
अचानक मौसमी बदलाव के बाद लोगों को सावधानी बरतने की भी जरूरत है. कोरोना के बढ़ते मामले लोगों की चिंता का कारण बने हुए हैं. इस बीच बारिश से कोरोना फैलने का खतरा और बढ़ गया है. लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए साववधानी बरतने की जरूरत है.