Protest By Applying Henna: बलौदा बाजार में स्वास्थ्यकर्मियों का मेहंदी लगाकर प्रदर्शन - मेहंदी लगाकर विरोध प्रदर्शन
बलौदा बाजार: बलौदा बाजार में अपनी 24 सूत्रीय मांगों को लेकर स्वास्थ्यकर्मी अनिश्चितकाली हड़ताल पर हैं. आज हड़ताल का तीसरा दिन है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की महिलाओं ने अपनी माग पूरी करने के लिए मेहंदी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिले के दशहरा मैदान में भारी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी मेहंदी लगाकर प्रदर्शन करते नजर आए. सभी ने राज्य सरकारे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के हड़ताल से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इस अनोखे प्रदर्शन में स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर के साथ जीवन दीप समिति में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं. कर्मचारियों की मानें तो कई बार मांग के बाद भी सरकार का स्वास्थ्यकर्मियों पर ध्यान नहीं गया. तंग आकर स्वास्थ्यकर्मी आदोंलन को उतरे हैं.
इनकी मांग है कि पुलिस विभाग की तरह उन्हें भी 13 माह का वेतन दिया जाए. साथ ही वेतन विसंगति दूर किया जाए.