छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कांकेर में स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने दी मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि - Health Minister TS Singhdev pays tribute

By

Published : Oct 19, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कांकेर के नवागांव पहुंचकर दिवंगत नेता मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि ''विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे.इतनी कम उम्र में उनका असमय चले जाना हमारे साथ साथ पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है.''टीएस सिंहदेव के साथ बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे,बसना विधायक देवेंद्र सिंह बहादुर, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा भी मौजूद थे. आपको बता दें कि मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.मनोज मंडावी का जन्‍म 14 नवंबर 1964 को हुआ था. वे वर्ष 1998 में अविभाजित मध्यप्रदेश विधानसभा और वर्ष 2013 और 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. मंडावी छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष भी रहे. उनके निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मंडावी एक प्रखर वक्ता और जमीनी नेता के रूप में जनता के बीच लोकप्रिय थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details