Koriya : ग्राम पंचायत मुरमा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन - आयुष्मान कार्ड
कोरिया : जिला के ग्राम पंचायत मुरमा में जिला स्वास्थ्य विभाग ने विकास खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया. इस स्वास्थ्य मेले में दर्जन भर से ज्यादा डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों का हेल्थ चेकअप किया और मुफ्त दवाईयां बांटी. स्वास्थ्य मेले में डाक्टरों की टीम ने सैकड़ों ग्रामीणों की जांच की. जिन ग्रामीणों को गंभीर बीमारियां थीं, उन्हें डॉक्टरों ने बड़े अस्पतालों में इलाज करवाने की सलाह दी.
ये भी पढ़ें-दिव्यांग को नहीं मिल रहा है सरकारी योजनाओं का लाभ
डॉक्टरों की कुशल टीम ने की जांच :स्वास्थ्य मेले में जनप्रतिनिधि के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और उनकी कुशल टीम ने बेहतर तरीके से शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में लोगों को दवाईयां भी बांटी गईं. स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी. ग्रामीणों को शासन की योजना आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी दी गई. इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.