छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कोंडागांव: राजीव युवा मितान क्लब द्वारा कॉलेज में लगाया गया एक दिवसीय हेल्थ कैंप

By

Published : Nov 13, 2022, 7:19 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

कोंडागांव में राजीव युवा मितान क्लब के तहत प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का आयोजन चल रहा है. जिसमें पारंपरिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और लोग बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा भी ले रहे हैं. इसी के तहत कोंडागांव के शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में राजीव युवा मितान क्लब ने एक दिवसीय हेल्थ कैंप का आयोजन किया. हेल्थ कैंप में शिरकत करने पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम भी पहुंचे. उन्होंने युवाओं के बीच अपने अनुभवों को साझा किया. शासकीय गुंडाधुर महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय हेल्थ कैंप में पहुंचकर पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने स्वयं का हेल्थ चेकअप भी करवाया. मरकाम ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी दी. उन्हें समय-समय पर अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहने मोटिवेट किया. उन्होंने एनएसएस के छात्र छात्राओं को अपनी एक्टिविटीज को बेहतर करने के लिए लाउडस्पीकर भी दिए. इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं की समस्याओं को भी सुना और उन्हों सुलझाने का आश्वासन भी दिया.पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि "राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में महाविद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से हेल्थ चेकअप किया जा रहा है. उन्हें अगर कोई तकलीफ हो रही है. तो तत्काल उनका इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है. राजीव युवा मितान क्लब में रचनात्मक गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग प्रयास कर रहे हैं. खेलकूद के साथ साथ अन्य सामाजिक गतिविधियां, सांस्कृतिक गतिविधियों का संचालन राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा किया जा रहा है." इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय हेल्थ कैंप में जिला अस्पताल के डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे. health camp of Rajiv Yuva Mitan Club in kondagaon
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details