छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

सरगुजा में धूमधाम से मना हरेली तिहार, कलेक्टर ने नचाया लट्टू - hareli tyohar

By

Published : Jul 28, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

सरगुजा : जिले में विकासखंड स्तर पर हरेली तिहार (hareli tihar ) का आयोजन किया (ambikapur hareli tihar 2022)गया. हर विकासखंड के गौठानों में हरेली तिहार का आयोजन किया गया. लुंड्रा विकासखंड के सरगंवा गौठान में कलेक्टर, सीईओ समेत एसपी भी शामिल (Hareli Tihar organized in Ambikapur) हुए. इस दौरान महिलाओं को साड़ी वितरित की गई. गौ मूत्र खरीदी के पहले दिन सरगंवा गौठान में 88 लीटर गौ मूत्र खरीदा गया. इसके साथ ही सरगुजा में एक नवाचार भी किया गया. यहां गौ मूत्र बेचने वाले कृषकों के पासबुक बनाये गये. इस पासबुक में गौ मूत्र खरीदी की एंट्री की जाएगी.इस दौरान कलेक्टर ने लट्टू चलाया और वृक्षारोपण किया. वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों ने गेड़ी चलाकर (gedi tihar ) हरेली तिहार का पर्व मनाया.जिला प्रशासन ने खेतों में इस्तेमाल होने वाले औजारों की पूजा करने के बाद गौमूत्र बेचने वाले हितग्राहियों को पासबुक बांटें.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details