कोरबा में हरेली तिहार पर छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में लगा लोगों का तांता - छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर
छत्तीसगढ़ के पहले पर्व हरेली पर कोरबा में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. (Hareli Tihar in Korba ) खासतौर पर कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर स्थित भवानी मंदिर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी का मंदिर है, यहां छत्तीसगढ़ी महतारी सेवा एवं संवर्धन समिति द्वारा विगत 18 वर्षों से हरेली पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी यहां भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए. जहां राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी पहुंचे. समिति के अध्यक्ष मोहन प्रधान सहित बड़ी तादाद में लोग यहां मौजूद रहे. पारंपरिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसके साथ ही गेड़ी चढ़ने और नारियल फेंक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. (Hareli Tihar in Chhattisgarh Mahtari temple Korba)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST