Hanuman jayanti: रायपुर का हनुमान मंदिर, यहां एक मजदूर ने पत्थर पर बनाई थी बजरंगबली जी की मूर्ति ! - रायपुर के गांधी मैदान स्थित हनुमान मंदिर
रायपुर:रायपुर के गांधी मैदान स्थित हनुमान मंदिर से लोगों की अटूट आस्था जुड़ी हुई है. यहां के लोगों का कहना है कि पहले इस मंदिर में स्थापित मूर्ति नीम के पेड़ के नीचे हुआ करती थी. मंदिर के पुजारी कहते हैं कि "एक लेबर ने फर्श पर इस मूर्ति को बनाया था. पहले नीम पेड़ के नीचे ही इसे स्थापित किया गया. जिसके बाद निगम की ओर से हनुमानजी की मूर्ति को मंदिर बनाकर स्थापित कर दिया गया. खास बात यह है कि जिस स्थान पर यह मूर्ति स्थापित है, उस स्थान पर हिंदुओं की संख्या बहुत कम है." मंदिर के पुजारी कहते हैं कि "मंदिर का निर्माण आज से लगभग 30 से 35 साल पहले किया गया था. कई सालों से इनपर चोला चढ़ाकर पूजा करता आया हूं. समय के साथ-साथ श्रद्धालुओं का विश्वास बढ़ता गया और लोगों में इस मंदिर के प्रति आस्था बढ़ती गई. हर मंगलवार को इस मंदिर में भक्तों का जमावड़ा देखने को मिलता है. हनुमान जयंती के मौके पर भी यहां भारी भीड़ उमड़ती है."