India Independence Day 2023: जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रा के गुरुकुल मैदान में किया ध्वजारोहण - स्वतंत्रता दिवस 2023
गौरेला पेंड्रा मरवाही:77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पेंड्रा के गुरुकुल मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जिले के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का संदेश लोगों को पढ़कर सुनाया. राजस्व मंत्री ने पिछले पांच साल के दौरान भूपेश सरकार द्वारा किये गए कामों और सरकार की उपलब्धियां बताई. इस मौके पर एनसीसी, स्काउट गाइड, पुलिस विभाग, वन विभाग के जवानों के साथ बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गई.