छत्तीसगढ़

chhattisgarh

साइकिल चलाते बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा

ETV Bharat / videos

GPM Arpa Festival 2023: बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा ने साइक्लोथॉन में चलाई साइकिल - सिटी सर्किल में आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता

By

Published : Feb 5, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 4:07 PM IST

जीपीएम:जिले के स्थापना दिवस को लेकर चल रहे अरपा महोत्सव के दौरान रविवार को बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा सहित जिले के आलाधिकारियों ने साइक्लोथाॅन में हिस्सा लिया. इसमें प्रदेशभर से साइक्लिस्ट भी पहुंचे और अलग अलग स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. वहीं गौरेला पेंड्रा शहरों के बीच सिटी सर्किल में आयोजित साइकिलिंग प्रतियोगिता में स्थानीय नागरिक, अधिकारियों के साथ ही स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. 

आईजी ने 45 किलोमीटर चलाई साइकिल:जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से अरपा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 10 फरवरी को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में रविवार को बिलासपुर रेंज के आईजी बद्रीनारायण मीणा सहित जिले के आलाधिकारियों ने साइक्लोथाॅन में हिस्सा लिया और करीब 45 किलोमीटर साइकिल चलाई. बिलासपुर रेंज के आईजी जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने साइक्लोथाॅन में शिरकत की और हाईस्कूल पेंड्रा के मैदान से मध्यप्रदेश के अमरकंटक से सटे कबीर चबूतरा तक करीब 45 किलोमीटर साइकिल चलाई. आईजी के साथ आज जिले के एसपी योगेश पटेल और एएसपी अर्चना झा ने भी साइकिलिंग  की.  

Rape with  minor in Korba: कोरबा में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, न्यूड फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया था रेप

तीन वर्ग में किया गया साइक्लोथाॅन का आयोजन:जिला प्रशासन ने साइक्लोथाॅन का आयोजन 3 वर्गो में किया. पहला मल्टीपर्पस शाला मैदान पेंड्रा से गौरेला (सिटी सर्किट) 20 किलोमीटर, तो दूसरा पेंड्रा से केंवची 30 किलोमीटर और तीसरा पेंड्रा से अमरकंटक से सटे कबीर चबूतरा तक करीब 50 किलोमीटर का रूट तय किया गया था. 

प्रतिभागियों ने प्रकृतिक नजारों का लिया आनंद:साइक्लोथाॅन में भाग लेने गौरेला पेंड्रा मरवाही  आए बाहर के प्रतिभागियों ने एक दिन पहले जिले के अनेक पर्यटन स्थलों का आनंद लिया. उन्होंने प्रकृति की गोद में बसे मलनिया डैम की सुंदरता का आनंद लिया और डूमर पानी में प्राकृतिक जलस्त्रोत से जी भरकर पानी पिया. प्रतिभागियों ने जिले की सबसे ऊंची चोटी राजमेरगढ़ से ढलती शाम में डूबते सूर्य का नजारा लिया. वहीं मैकल पर्वत के निचले शिखर में बसे गौरेला अंचल की सुंदरता को निहारा. जलेश्वर महादेव और जोहिला नदी का उद्गम भी देखा. प्रतिभागियों को पर्यावरणविद संजय पयासी ने रिवर कंजरवेशन और जैवविविधता के बारे में बताया. 

Last Updated : Feb 6, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details