छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ट्रक के केबिन में खाना बनाने के दौरान लगी आग

ETV Bharat / videos

Fire in Truck: ट्रक के केबिन में खाना बनाने के दौरान लगी भीषण आग, चालक और खलासी ने ऐसे बचाई जान - ट्रक में खाना बनाने के दौरान आग

By

Published : Feb 13, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

जीपीएम:पेंड्रा रतनपुर आरएमकेके रोड पर रविवार को बड़ा हादसा हुआ, जिसमें एक खाली ट्रक हादसे का शिकार हो गया. चालक और परिचालक सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर केबिन में स्टोव जलाकर खाना बना रहे थे. उसी समय ट्रक के केबिन में आग फैल गई. चालक और परिचालक ने किसी तरह ट्रक से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. आसपास के लोगों ने देखा तो आग बुझाने दौड़े, लेकिन तब तक ट्रक के सामने का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया. 

बंजारी घाटी के पास की है घटना:मामला पेंड्रा रतनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बंजारी घाटी का है, जहां पर एक ट्रक के चालक और परिचालक ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर केबिन में खाना बना रहे थे. उसी दौरान बड़ा हादसा हो गया और स्टोव में खाना बनाने के दौरान आग लग गई, जो तेजी से केबिन में फैल गई. किसी तरह चालक और खलासी दोनों ट्रक से बाहर निकले और लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया. मगर आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही घंटों में ट्रक का केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

Korar Road Accident Inside Story: 9 दिन बाद था ईशान का जन्मदिन, और आ गई बुरी खबर

राहगीरों ने भी रुककर आग बुझाने में की मदद:इस दौरान राहगीरों ने भी अपनी तरफ से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. घटना की सूचना पर केंदा पुलिस चौकी से भी पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. ट्रक का चालक और खलासी मामूली रूप से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. 

सप्ताहभर पहले 4 लोगों की कार में जलकर हुई थी मौत:कुछ सप्ताह पहले भी पेंड्रा रतनपुर मार्ग पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जिसमें बिलासपुर के रहने वाले 4 लोगों की कार में जलकर मौत हो गई थी. ओवर स्पीड के चलते कार सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई थी. इससे कार में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते चार लोगों की कार के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई थी. मृतकों में दो कॉलेज की छात्राएं और दो बिलासपुर के रहने वाले युवक थे. चारों आपस में दोस्त थे और बिलासपुर से देर रात चांपी जलाशय घूमने के लिए निकले थे. रतनपुर से महज 5 किलोमीटर पेंड्रा की ओर जाने वाली सड़क पर पेट्रोल पंप के पास हादसे में सभी की मौत हो गई. 

Last Updated : Feb 14, 2023, 11:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details